Animal Facts: आपने बिल्ली मौसी के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है सांप को मौसी भी होती है. ये बात भले ही आपको थोड़ी अटपटी लगे लेकिन ये बात बिलकुल सच है की सांप की भी मौसी होती है. दरअसल यहां तक इस जीव की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि यह बिना नर के भी बच्चे पैदा कर सकती है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
सांप की मौसी
आपकी जानकारी के लिए बता दे रेप्टाइल प्रजाति की स्किंक को सांप की मौसी के रूप में जाना जाता है. ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि ये देखने में बिल्कुल सांप और छिपकली का मिक्सर होते हैं. यही नहीं रेप्टाइल प्रजाति की जीव जरा भी जहरीले नहीं होती है. असल में इसे आसानी से घरों के कोने या फिर छोटी-मोटी घास में पाया जाता है. असल में इन की त्वचा चमकती और भी ज्यादा खूबसूरत बनती है.
मिलती है प्रजातियां
बता दे साल 2020 में जूलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया ने भारत में बभनियों का 62 प्रजातियों की गिनती की है. असल में उनके हिसाब से कुल 62 प्रजातियों की पायी जाती है. असल में आप खुद भी इस बात का लगा सकते की अनुमान लगाते हैं तो दुनिया भर में इनके कितनी प्रजातियां होती हैं.
कर सकते बिना नर के बच्चा पैदा
दरअसल इस जीव के बारे में एक और भी अद्भुत बात सामने आ रही है. कहते है अगर कोई भी इनमे से एक बार किसी नर के साथ मेटिंग कर ले तो किसी और नर के साथ मेटिंग करती है और तो फिर वो किसी और के साथ मैटिंग करते है. ऐसा इसीलिए क्योंकि इनके जीवन में हमेशा एक ही जोड़ होते हैं. दरअसल ये भी मेटिंग के बाद मद स्पर्म को अपने बॉडी में स्टोर करने सक्षम है. वो बिना किसी मेटिंग के 1 साल तक बच्चे पैदा कर सकती हैं.