यदि आप एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए। आपको बता दें कि सरकार एलपीजी गैस कनेक्शन पर प्रत्येक व्यक्ति को सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। लेकिन इसका लाभ आपको तब ही प्राप्त होगा जब आपके गैस कनेक्शन से आपका आधार कार्ड लिंक होगा।
यदि आप अपने गैस कनेक्शन से आधार कार्ड को लिंक नहीं कराते हैं तो आप मिलने वाले इन लाभों से वंचित रह सकते हैं। ख़ास बात यह है कि इस काम के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप इस कार्य को अपने घर बैठे ही कर सकते हैं।
ऐसे करें एलपीजी गैस कनेक्शन से आधार को लिंक
सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद में आपको रेसिडेंट सेल्फ सीडिंग वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा। आपको अपने बेनिफिट टाइप में LPF सिलेंक्ट करना होता है। अब आपको गैस कंपनी जैसे IOCL, BPCL और HPCL में से किसी एक को चुनना होगा।
अब आपको डिस्ट्रीब्यूटर का नाम लिखना होगा। इसके बाद में आपको गैस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आई़डी दर्ज करानी होगी। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। जिसको आपको दर्ज करना होगा। इस प्रकार से आपका आधार नंबर आपके गैस कनेक्शन के साथ लिंक हो जाता है।
ऑफलाइन ऐसे करें आधार को लिंक
यदि आप ऑफ़लाइन तरीके से आधार कार्ड को गैस कनेक्शन के साथ लिंक कराना चाहते हैंतो आपको वितरक के पास जाकर एप्लिकेशन फार्म को भरकर देना होता है। आप इस फार्म को IOCL, HPCL और BPCL जैसी गैस कंपनियों की साइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको इस फार्म को भरकर गैस वितरक के पास जमा करना होता है। इस प्रकार से आपका आधार आपके गैस कनेक्शन के साथ लिंक हो जाता है।