Rare Coin: पुराने सिक्कों से कमाई करने का जरिया भी बढ़ता जा रहा है। पुराने सिक्के की खास बात ही उसको सबसे अलग बनाती है। पुराने सिक्कों में कुछ सिक्के तो बच्चों के गले में बंधे हुए भी देखे होंगे। बेंकुंठी में शवयात्रा के ऊपर से फेंके गए सिक्के काफी कीमती होते हैं। उन सिक्कों को बच्चे के लिए ताबीज बना दिए जाते हैं। बच्चों के गले में ऐसे सिक्के बुरी नजर से बचाते हैं। ज्योतिष में सिक्कों से जुड़े कई टोटके बताए जाते हैं परन्तु क्या आप जानते हैं कि वास्तव में एक रूपए का सिक्का आपकी किस्मत बदल सकता है। सबसे बड़ी बात ऐसा करना बहुत ही आसान है।
दरअसल इन दिनों मार्केट में पुराने सिक्कों और नोटों की काफी डिमांड है। अगर आपके पास भी कुछ वर्ष पहले तक चलने वाला एक रुपए का पुराना सिक्का है तो आप उसे 2.5 लाख रुपए तक में बेच सकते हैं। इस सिक्के को ढूंढना ज्यादा मुश्किल नहीं है, हो सकता है कि यह आपकी माता-पिता की तिजोरी में शगुन के तौर पर रखा हो या फिर किसी पुरानी किताब के साथ रखा हो। यदि इस तरह के आपको कुछ सिक्के मिल जाए तो पक्का समझिए कि आपकी किस्मत बदल गई है।
एक रुपए के नोट में होनी चाहिए ये खासियतें
इस वक्त मार्केट में चल रही डिमांड के अनुसार यह सिक्का 1985 से 1995 के बीच का होना चाहिए और इस पर H मार्क होना चाहिए।
कैसे बेचें एक रुपए का पुराना सिक्का
इस समय भारतीय मार्केट में कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जिन पर आप अपने पुराने सिक्के या नोटों को बेच सकते हैं। इनमें कुछ प्रमुख नाम coinbazaar, ebay और quikr है। इनके अलावा indiancoinmill.com पर भी आप अपने सिक्के को बेच सकते हैं। इस वेबसाइट्स पर जाकर आपको एक सेलर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसके बाद आप अपने पुराने सिक्के की फोटो अपलोड कर दीजिए और नीलामी के लिए उसे पब्लिश कर दीजिए।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद उस सिक्के या नोट की नीलामी के लिए लोग अपनी बोलियां लगाएंगे, जिसकी भी बोली सबसे ज्यादा हो, उसी को आप यह सिक्का बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
नोट : पुराने सिक्के या नोट की खरीद फरोख्त करने से पहले आरबीआई की गाइडलाइन जरूर पढ़ें।