Luminous Technologies भारत समेत विश्व के अन्य देशों में दिन पर दिन सोलर उपकरणों की आवश्यकता बढ़ती ही जा रही है। ऐसे मिल लुमिनस सोलर उपकरणों का निर्माण और विक्रय करने वाली बहुत बड़ी कंपनी है। अगर आप भी अपने पूरे घर में बिजली के बल से परेशान हो चुके हैं और अब सोलर सिस्टम का सहारा लेना चाहते हैं तो लुमिनस की तरफ से दी जा रही सोलर सिस्टम आपके पूरे घर के लिए सबसे सही विकल्प है। 

ग्राहकों के दिए गए रिव्यूज के अनुसार 8 किलोवाट का लुमिनस सोलर सिस्टम टेक्नोलॉजी आपके पूरे घर की बिजली बिल को कम कर सकता है। सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करके आप प्रकृति के लिए भी सही फैसला ले सकते हैं क्योंकि सोलर सिस्टम प्रकृति के अनुकूल रहकर बिजली का निर्माण करता है। 

Luminous Solar System Technologies लगवाने का खर्चा 

लुमिनस की तरफ से दिए जा रहे हैं इस सोलर सिस्टम में आपको बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। इस सोलर सिस्टम में आप 100 Ah या फिर 150 Ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। इसी के साथ ही आपको बता दे 8 किलो बैठकर सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 40 यूनिट की बिजली का उत्पादन करेगा। इस अनुसार 8 किलो वाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में आपको कल 6,50,000 तक का खर्च आने वाला है। 

Must Read

कैसी बैटरी का कर सकते हैं इस्तेमाल

सोलर इनवर्टर के सेटअप के लिए आपको 8000 W के पैनल दिए जा रहे हैं। इस इनवर्टर की इनपुट वोल्टेज रेंज 300 वोल्ट से 500 वोल्ट तक की रहने वाली है। इसके अलावा अगर हम बात करें डीसी वोल्टेज रेटिंग की तो आपको बता दें इसमें 120 वोल्ट की DC बैटरी को कनेक्ट किया जा सकता है। वही इस इनवर्टर पर 10 बैटरियां एक साथ जोड़ी जा सकती है।

क्या होगी बैटरी की कीमत

अगर आप अपनी लुमिनस के इस इनवर्टर के लिए बेहतरीन बैटरी की तलाश करें तो आपको बता दे आपको दो तरह के बैटरी की सुविधा मिलने वाली है। 

  • 100 Ah बैटरी की ल्यूमिनस सोलर बैटरी की कीमत 15,000 रुपये तक है।
  • 150 Ah बैटरी ल्यूमिनस सोलर बैटरी की कीमत 20,000 रुपये तक है