नई दिल्ली : भारत में लंबे समय से राज कर रही स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग फिर से अपने पैर जमाने को तैयार है वो इन दिनों ग्राहको की पसंद को देखते हुए समय समय पर नए फीचर्स के फोन उतार कर दूसरी बड़ी कपंनियो का बाजर ढप्प कर रही है। अभी हाल ही में सैमसग ने 2023 के Galaxy M सीरीज का पहले फोन लॉन्च किया है। फोन का नाम Samsung Galaxy M14 है।
हालांकि, यह फोन अभी भारत में पेश नही किया है। पहले इसे यूक्रेन में लॉन्च किया है। उम्मीद यही की जा रही है कि जल्द से जल्द यह फोन भारत के मार्केट में भी उतारा जा सकता है। फोन के बारे मे बात करें तो Galaxy M14 का लुक Galaxy A14 5G की तरह ही है। सैमसंग ने अपनेA सीरीज के Galaxy A14 5G को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। आइए जानते है Samsung Galaxy M14 के फीचर्स के बारे..
Samsung Galaxy M14 के फीचर्स
Samsung Galaxy M14 के फीचर्स की बात करें तो इसकी स्क्रीन 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले के साथ पेश की गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल का है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है। इसका रैम-4GB RAM और स्टोरेज 128GB स्टोरेज का है। इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलाए रखने के लिए 6,000mAh की दमदार पावर वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा वाईफाई कनेक्टिविटी डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, NFC, GPS जैसे फीचर्स दिए गए है।
Samsung Galaxy M14 फोन का कैमरा
Samsung Galaxy M14 फोन तीन कैमरे से लैस है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसमें सेल्फी के शौकिन लोगों के लिए फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M14 5G की कीमत
Samsung Galaxy M14 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB शामिल है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत UAH 8,299 (लगभग 18,265 रुपये) है तो वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत UAH 8,999 (लगभग 19,806 रुपये) है। ये तीन कलर के साथ पेश किया गया है जिसमें डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर शामिल है।