एक भारतीय के लिए आधार कार्ड उतना ही जरूरी है जितना जीने के लिए ऑक्सीजन। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपका पूरा जीवन ही अधरझूल में अटक सकता है। ऐसे में यदि आपके आधार कार्ड में कोई मामूली सी भी गलती हो जाए तो वह आपके लिए भारी पड़ सकती है। इसी कारण से अब UIDAI ने आधार कार्ड में कोई भी करेक्शन करवाने के प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया है। यहां तक कि आपको इसके लिए कही जाना भी नहीं है।
आपको केवल UIDAI का आधिकारिक ऐप mAadhaar App को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना है। इस ऐप के जरिए आप आधार कार्ड से जुड़ी लगभग 35 सर्विसेज का लाभ उठा सकेंगे। इस ऐप के बारे में ट्वीट करते हुए UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया है।
Updating App offers enhanced performance with greater functionality.
— Aadhaar (@UIDAI) May 5, 2022
Update/Install the latest version of #mAadhaarApp Today!
Download now –
Android : https://t.co/teI6gkbJnK
iOS : https://t.co/xdOAMVOYEj pic.twitter.com/zknIw9tfCo
mAadhaar App को अपने फोन में इंस्टॉल करने से मिलेंगे ये फायदे
इस एक mAadhaar App के जरिए आप अपने मोबाइल में अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करके रख सकते हैं। जब भी आप चाहें, उस आधार कार्ड का प्रिंट आउट भी ले सकेंगे।
इस ऐप के जरिए आप अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन मोड में किसी को भी बतौर आईडी प्रुफ दिखा सकते हैं।
बिना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किए आप mAadhaar App के जरिए अपना पता अपडेट कर सकते हैं या उसमें किसी चेंज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप अपना नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर सर्च कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए आप अपने परिवार के पांच सदस्यों का आधार कार्ड फोन में मैनेज कर सकते हैं।
mAadhaar App की सहायता से आप अपने आधार नंबर को अपनी मर्जी से लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।