BJP Wins In MP: आज MP चुनाव के रुझान आ रहे है. ऐसे में अगर रुझानों को अंतिम आंकड़ों में तब्दील कर दिया जाए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर जीत हासिल कर चुकी है. जी हाँ दरअसल MP में करीब दो तिहाई सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. इस बार के चुनाव की सबसे ख़ास बात यह है कि इस बार बीजेपी ने सीएम पद के लिए किसी नाम की घोषना नहीं की थी. ऐसे में आप रुझानों को देखकर समझ गए होंगे की एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बार मध्य प्रदेश में मतदान के आंकड़े सामने आए है जहाँ पर कांग्रेस एक बार फिर से पिछड़ते हुए नज़र आ रही है. इस बार के मतदान में महिलाएं घर से बाहर निकलकर वोट किया है. ऐसे में बदलाव तो निश्चित है.
चुनाव
ये बात भी सबको पता था की भले ही शिवराज सिंह चौहान का नाम मुखयमंजत्री के तौर पर बीजेपी ने पेश नहीं किया हो लेकिन चुनाव से ऐन कगत पहले पीएम मोदी ने एक खत में लिखा साफ़ तैर पर लिखा था कि शिवराज सिंह ने जिस तरह योजनाओं को जमीन पर उतारा है उसका नतीजा साफ तौर पर दिख रहा है. वैसे भी मध्य प्रदेश में नारा भी लगता रहता था कि मामा का काम इतिहास रचने जा रही है. और ये बात बिलकुल सच भी है.
बाकी चुनाव के मुकाबले इस बार के मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने कुछ अलग करने की कोशिश की है. दरअसल इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई चेहरों को उतारने के साथ साथ सांसदों को भी मौका दिया है. अब इससे हुआ यह है की बीजेपी ने लोगों के मन में यह बात डाली है की उनके लिए जीतना ही मिशन नहीं है बल्कि उनके लिए जनता मायने रखती है..