शुरुआती दिनों में शादी का बंधन बहुत ही नाजुक होता है. दो लोगों के रिश्ते जुड़ने के बाद वह एक दूसरे को समझने की कोशिश करते है. यह दो लोगों का ही नहीं दो परिवारों का भी रिश्ता होता है. रिश्ता तय होने के बाद शादी तक कई रसमें की जाती है. उनमें से पहले रसम होती है जिसमें लड़का और लड़की एक साथ आते हैं जिसे सगाई कहा जाता है. सगाई से शादी तक के सफर को गोल्डन टाइम भी कहा जाता है. यह बहुत नाजुक समय होता है, जिसमें लड़का और लड़की एक दूसरे को समझने की कोशिश करते है.

लड़का और लड़की एक दूसरे से कंफर्टेबल होने की कोशिश करते है. कंफर्टेबल होने के चक्कर में वह कुछ ऐसी लापरवाही कर बैठते है, जिससे रिश्ता टूटने पर भी आ सकता है. कुछ गलतियां करने से बचे. ऐसी लापरवाही से बचें. शादी से पहले अगर लड़का और लड़की आपस में मिल रहे है, तो कुछ गलतियां करने से बचें.

हुकुम ना चलाएं

आमतौर पर देखा जाता है कि, लड़के लड़कियों पर हुकुम चलाते हैं, जो कि लड़कियों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता, क्या करना है क्या नहीं करना है, यह लड़कियों की मर्जी होती है, परंतु लड़के इस बात को नहीं समझते और वह अपना हुकुम चलाने लगते है. और आप यह भूल जाते हैं कि वह अभी आपकी पत्नी नहीं है. अभी वह अपने पिता के घर ही होती है, और वह अपना डिसीजन बदल भी सकती है. उन्हें यह लगता है कि अगर अभी आप इतना हुकुम चलाएंगे तो शादी के बाद क्या होगा. इसीलिए हुकुम नहीं चलाना चाहिए.

ज्यादा ना मिले

सगाई के बाद लड़का और लड़की ज्यादा मिलने लगते है. और ज्यादा मिलना भी हानिकारक होता है. इस दौरान दोनों एक दूसरे से कंफर्टेबल होने की कोशिश करते है, कहीं आप आपस में ऐसी बात ना बोल दे या ऐसा काम ना करें जिससे सामने वाले को अच्छा ना लगे और आपका रिश्ता भी खत्म हो सकता है.

फ़्लर्ट ना करें

कई लड़कों को फ़्लर्ट करने की आदत होती है. तो वह सगाई के बाद भी और लड़कियों से फ्लर्ट करते है. और हो सकता है की यह आदत आपकी मंगेतर को अच्छी नहीं लगे, और आपकी इमेज भी खराब हो जाए.

मंगेतर का सम्मान करें

सगाई के बाद लड़का और लड़की की बातचीत होने लगती है. और लड़की लड़के से यही उम्मीद रखती है, कि वह इज्जत से बात करें और अपने मंगेतर को इज्जत दे. अगर आप ज्यादा बात करते है, तो हो सकता है की, आपके मुंह से ऐसी बात निकल जाए जो आपको नहीं करनी चाहिए और आपकी मंगेतर को बुरी लग सकती है, आपकी शादी के टूटने का भी खतरा हो सकता है.