Rain fall Alert: गर्मी से लोग परेशान थे. लेकिन बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत तो थोड़ा परेशान किया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग के जयपुर में अभी अभी अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम केंद्र के हिसाब से अगले तीन घंटे 15 जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई सारे जिलों में आरेंज और 12 जिलों में यलो चेतावनी जारी कर दिया गया है.
ORANGE ALERT और YELLOW ALERT
ORANGE ALERT: राजस्थान के जयपुर, दौसा, भरतपुर, जिलों में कहीं-कहीं बारिश और बिजली कड़कड़ने की संभावना है. कमजोर बनाए गए दिवार,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व टीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है. किसी किसी जगह पर जल भराव की समस्या हो सकता है.
YELLOW ALERT: अलवर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर जिलों में बादल कड़क सकती है और हल्की बारिश होने की संभावना भी है. बारिश के समय किसी जगह फंस जाते हैं तो आप पेड़ों के नीचे शरण न लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
heavy rain अपडेट
31 जुलाई- राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में बारिश होने की संभावना है.
1 अगस्त- राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ पश्चिमी छेत्र जैसे की बीकानेर और जोधपुर में किसी किसी जगह बारिश होने की आशंका है.
2 अगस्त- राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है.
3 अगस्त- राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में बारिश होने की संभावना है.
4 अगस्त- राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में बारिश होने की संभावना है.