नई दिल्ली। भारत में इन दिनों खास फीचर्स वाले स्मार्टफोन तेजी से पेश किए जा रहे है जिनके बीच अब रेडमी ने अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करके तहलका मचा दिया हैं रेडमी द्वारा पेश के जाने वाले स्मार्टफोन का नाम 10ए और दूसरा Redmi 10 Power शामिल है। ये दोनों स्मार्टफोन Redmi 9 Power के अपग्रेडेड वर्जन है।
रेडमी ने अपना Redmi 9 Power फोन पिछले साल ही सितंबर माह में लॉन्च किया गया था।जिसके बाद उन्होंने इसी के फीचर्स वाला दूसरा Redmi 10 Power भारत में पेश किया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। इस फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया है।
Redmi 10 Power की कीमत
Redmi 10 Power को दो कलर के साथ पेश किया गया है जिसमें ब्लैक और स्पोर्टी ऑरेंज कलर शामिल है। इस फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
We're bringing in the summer vibes! #Redmi10 now available in a gorgeous ??????? ?????? colourway.
— Redmi India (@RedmiIndia) March 7, 2023
Head to @Flipkart and get ready to flaunt it in style: https://t.co/VOWnRwdXHK pic.twitter.com/FfehI7ZBXM
Redmi 10 Power की स्पेसिफिकेशन
Redmi 10 Power का डिस्प्ले 6.7 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है यह एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU, 8 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 3 जीबी का वर्चुअल रैम भी मिलेगा ,मतलब आपको इसमें कुल 11 जीबी तक का रैम दिया जा रहा है।
Redmi 10 Power का कैमरा
फोटो खीचने वाले लोगों के लिए इस फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है