Mohammed Shami Rescues Car Accident-victim:आज कल किसी को किसी से मतलब नहीं है इसका सीधा सा एक्साम्प्ल हम को कई सारे अख़बार में देखने को मिल जाएगा. लेकिन अभी हाल ही में मोहम्मद शमी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे उन्होंने सबका मन जीत लिया है. इस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो किसी अनजान शख्श कि हेल्प कर रहे है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे, ये कई सारे लोगों के लिए अब एक बहुत बड़ा एक्साम्प्ल बन गया है. उनके फैंस काफी खुश है. चलिए आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते है.
क्या हुआ वीडियो में
आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे आपको दिखेगा कि एक कार गिरी हुई है. उस कार में आपको नज़र आएगा कि वहां पर मोहम्मद शमी नज़र आते है. उनके साथ वहां पर उनकी टीम भी नज़र आती है. वो सभी लोग उस कार को देखने के बाद वहां पर गिरी कार में जख्मी एक लड़के को बाहर निकालते है और उसकी मदद करते है. इस वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उस वीडियो में उन्होंने लिखा है कि “He’s so lucky god gave him 2nd life ,His car fall down from the hill road near Nanital just in front of my 🚘We took him out very safely.” यही नहीं चलिए आपको इस वीडियो को दिखाते है.