नई दिल्ली : देश के चारों ओर अब मानसून के आने का मंजर साफ देखा जा रहा है। जहां पर कुछ राज्य ऐसे भी है जो तेज बारिश के साथ बाढ़ जैसी आपदाओं से गुजर रहे है। कुछ शहर की नदियां, पुल, सड़कें, घर, पानी में डूबे नजर आ रहे है। जिससे तबाही की तस्वीरें साफ देखी जा सकती है। राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों में लगातार हो रही बारिश रूकने का नाम ही नही ले रही है। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर के वैज्ञानिक और निदेशक के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ORANGE Alert : जयपुर, से लेकर दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, सिरोही जिलों में बादलों के गरजने की संभावना होने के साथ हल्की वर्षा तथा कुछ स्थानों पर तेज वर्षा के होने के संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान कच्चे घरों और दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, सोलर पैनल, बिजली की लाइनों, खंभो, पेड़ो आदि को नुकसान होने की आशंका जाहिर की है।
YELLOW Alert : सीकर, अजमेर, नागौर, झुञ्झुनु, चूरू, सवाई, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, करौली, माधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है ।