Moto Edge 30 Ultra: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाते है. Motorola कंपनी नें नया मॉडल पेश करने का एलान किया है. इसमें ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल का कैमरा और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. Moto Edge 30 Ultra स्मार्टफोन कों 8 सितंबर कों लॉन्च किया जाएगा.Evaan blass द्वारा इसका प्रमोशनल वीडियो शेयर किया गया है.

जानिए कैमरा

इसमें 2 स्टेप कैमरा मॉड्यूल उपलब्ध है. साथ ही इसमे सैमसंग HP1 सेंसर उपलब्ध है.इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा उपलब्ध है.

जानिए फीचर्स

इसमे snapdragon 8+जेन 1 चिपसेट उपलब्ध है.यह एक फ़ास्ट क्वालकॉम प्रोसेसर है.7 मिनट की चार्जिंग पर 12 घंटे तक चलेगा. इसकी बैटरी की बात की जाए तो, यह 4610mAh की बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है.जोकि 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें सी टाइप पोर्ट उपलब्ध है.

इसमे POLED डिस्प्ले उपलब्ध है.यह curved स्क्रीन के साथ उपलब्ध है. यह फुल HD+रिसोलूशन के साथ है. इसमे 6.7 inch और 144Hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इसकी कीमत की बात की जाए तो, भारत में इसकी कीमत ₹70,000 तक होगी.