Comparison between Motorola & OnePlus आमतौर पर मार्केट में जब भी कोई नया शानदार स्मार्टफोन आता है लोग उसे दूसरे मॉडल से कंपेयर करके बेहतरीन पीस ही खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी एक नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और कंपैरिजन की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
जी हां आज हम आपके लिए मोटरोला के नए लॉन्च में मॉडल के साथ-साथ वनप्लस के नए लांच हुए मॉडल का कंपैरिजन लेकर आए हैं। यहां आपको इन दोनों ही फोंस के स्पेसिफिकेशन फीचर्स और क्वालिटी के बारे में बताया जाएगा।
Motorola Edge 40 Neo 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Storage & Price
आइए सबसे पहले आपको बताते हैं Motorola Edge 40 Neo 5G के स्टोरेज़ के बारे में ।
Storage capacity | Price |
8 GB RAM + 128 GB INTERNAL MEMORY | 23,999/- |
12 GB RAM + 256 GB INTERNAL MEMORY | 25,999/- |
Must Read
इसके अलावा अगर हम बात करें OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की तो ये है इसकी फैसेलिटीज।
Storage Capacity | Price |
8 GB RAM + 128 GB INTERNAL MEMORY | 19,999/- |
12 GB RAM + 256 GB INTERNAL MEMORY | 21,999/- |
Comparision of Features
आईए जानते हैं इन दोनों ही फोन के शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में। मोटरोला के फोन में आपको 6.55 Amoled 144 Hz का स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है। वही आपको बता दे वनप्लस की फोन में आपको 6.72 LCD 120 हज का स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा।
इसके अलावा अगर हम बात करें बैक कैमरा की तो मोटरोला वाले सेट में आपको 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड माइक्रो कैमरा दिया जाएगा। वही वनप्लस के सेट में आपको 108 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेथ कैमरा और इसके साथ ही एक्स्ट्रा दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया जा रहा है।
बैटरी के मामले में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेंगे। आपको बता दे दोनों ही फोन के सेट में बिल्कुल से 5000 mAh की बैटरी आपको दी जाएगी। हमें पूरी तरह से आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे दी है अब इसकी कीमत अनुसार आप अपनी इच्छा से कोई भी सेट खरीद सकते हैं।