Snake Facts: नागमणि और उससे जुडी कहानियां तो सभी ने सुनी होगी। नागमणि को अभिमंत्रित करके जो खा लेता था, वह लाल उगलता था। एक लाल की कीमत उस जमाने में लाखों रूपए होती थी। ऐसी ही कई कहानियां आज भी लोगों के जहन में है। कई बार टीवी सीरियल और हिंदी फिल्मों में अपने नागमणि का जिक्र सुना होगा। अक्सर आपने देखा होगा कि प्रभु की विशेष चमत्कार की वजह से किसी सांप के सर पर एक अमूल्य वस्तु चमकता है जिसे लोग नागमणि कहते हैं जो सिर्फ साल में एक बार नजर आती है।

यह सभी किस कहानी देखकर आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठना होगा की नागमणि क्या है और कहां मिलती है। क्या सच में नाग में इतनी ऊर्जा होती है कि वह अपने सर पर एक मनी का आविष्कार कर सके। आज के इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि इन किस्से कहानियों में कितनी सच्चाई और कितना अफवाह शामिल है।

विशेषज्ञों ने उठाया राजपर से पर्दा

सबसे पहले तो आपको बता दे सांपों के पास किसी भी प्रकार की मणि होने की संभावना होती ही नहीं है। सांप केवल जीवित रहते हैं और भोजन की तलाश करते हैं। ना कि उनके अंदर किसी प्रकार की ऊर्जा होती है जिससे यह कोई तत्व अपने शरीर में रख सके। उनके शरीर में किसी भी प्रकार का मणि बनना संभव ही नहीं है। यह केवल किस्से कहानियां और मानवीय कल्पना है। कई गांव में यह अंधविश्वास बहुत हद तक बढ़ा हुआ है पर इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है।

क्या होता है नागमणि

सबसे पहले तो आपको बता दे नागमणि जैसी कोई चीज ही नहीं होती है लेकिन फिर भी कई किस्से कहानियों में ऐसा दिखाया जाता है की धरती पर कुछ विशेष नाग सांप होते हैं जिनके सर पर दिव्य मणि होती है। इस दिव्य मणि में और अद्वितीय शक्ति और ऊर्जा होती है। और यह मणि अंधेरे में बहुत आकर्षक लगती है और खूबसूरत चमक फैलाता है। ऐसा माना जाता है कि साल भर में सिर्फ एक बार कुछ विशेष परिस्थितियों में नाग अपने मणि को बाहर निकलते हैं।

क्या है मणि पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि किसी भी जीवित प्राणी के अंदर इस तरह की मणि या फिर ऊर्जा का रहना संभव ही नहीं है। यह केवल किस्से कहानियों और लोक कथाओं में होता है। नागमणि को लेकर जो भी अवधारणा है वह सब शायद इसलिए है क्योंकि रात के अंधेरे में सांप की आंख पर लाइट पड़ने से वह काफी खूबसूरत रंग में चमकता है, इसलिए संभवत लोगों को मनी का एहसास हुआ हो। या फिर उसकी आंख को ही लोगों ने मानी समझो वरना इस तरह की कोई भी सच्ची घटना हो ही नहीं सकती।