Nepal Hundred Rupees Note Currency Controversial Map: अभी हाल ही में एक बार फिर से नेपाल और भारत में मतभेद होने वाला है. दरअसल नेपाल में इसी शुक्रवार को मैप के साथ 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान कर दिया है. नेपाल के इन नोटों में भारत के इलाकों जैसे की लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को छापा गया है.
एक रिपोर्ट के हसिएब से सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए बताया है की प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ की की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में नेपाल का नया नक्शा छापने का फैसला कर दिया है. आपको इस में लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को 100 रुपये के बैंक नोटों को शामिल किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल नेपाल की सूचना और संचार मंत्री रेखा शर्मा ने कहा, “कैबिनेट ने 25 अप्रैल और 2 मई को हुई कैबिनेट बैठकों के दौरान 100 रुपये के बैंक नोट को एक बार फिर से डिजाइन करने और बैंक नोट के बैकग्राउंड में छपे पुराने मैप को बदलने की मंजूरी दे दी गयी है.
भारत का रुख
बता दे आज से करीब 4 साल पहले 18 जून, 2020 को, नेपाल ने अपने संविधान में संशोधन किया है. संसाधन करने के बाद नेपाल ने लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल में शामिल कर दिया है. इस पर भारत ने बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस पुरे मटर पर भारत ने इसे नेपाल की एकतरफा बात बताया है.
अगर आप मैप देखेंगे तो आपको पता चलेगा की लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा पर भारत का अधिकार है यही नहीं नेपाल पांच भारतीय राज्यों – सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से ज्यादा लंबी बॉर्डर को शेयर करता है.