-नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today: देश में तेजी से बढ़ रहे पट्रोल डीजल के दामों को देखते हुए लोग अब लोग इलेक्ट्रीक वाहनो पर ज्यादा जोर रहे है। क्योकि इन तेलों की कीमतो में गिरावट कम ही देखने को मिली है। जिसके बीच एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों ने 12 दिसंबर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद से वाहन चलाने वालो पर एक बार फिर से गाज गिरी है।  पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं।

राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी महानगरों में तेल की कीमतों (Fuel Price) में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कुछ कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई है यदि आप भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate Today) की कीमतो के बारे में जानना चाहते है तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि आज आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है। पेट्रोलियम ईधन

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत के बारे में बात करें तो यहा पर इसकी कीमत 96.72 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है और डीजल की कीमत  94.27 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

जानें अलग-अलग राज्यों के पेट्रोल-डीजल के भाव

12 दिंसबर कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के मंहगे होने का सर साफ देखने को मिला है।  महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे की बढ़ोत्तरी होने के बाद यह 106.58 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वही डीजल के दाम में 35 पैसे बढ़ाए गए हैं जिसके बाद यह 92.84 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है. वहीं, बिहार में पेट्रोल  35 पैसे बढ़कर 109.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 34 पैसे बढ़कर 95.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा केरल में पेट्रोल 47 पैसे बढ़कर 108.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 44 पैसे महंगा होकर 97.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, झारखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के घट गए हैं.