New YPP Programme Criteria: सभी यूट्यूबर्स का सपना होता है, की उनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाए। ऐसे में वह जल्दी से पैसे कमाना शुरू कर सके। परन्तु YouTube पर अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब के कुछ मोनेटाइजेशन का क्राइटेरिया है।
यदि आप आपके यूट्यूब चैनल को Adsense से मोनेटाइज करना चाहते है, तो आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। उसी के साथ 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। नए YouTubers को पूरा करने में काफी दिक्कत होता था और वह क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाते थे।
छोटे और अब मात्र 500 सब्सक्राइबर्स पर भी कर सकेंगे अपने चैनल को मोनेटाइज
क्योंकि सभी नए YouTubers को यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने में काफी दिक्कत होता है। इसी लिए YouTube ने सभी नए YouTubers के दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए मोनेटाइजेशन के क्राइटेरिया को बदलने के बारे में विचार किया गया है।
यूट्यूब के नए YPP प्रोग्राम के अनुसार अब आपको आपके YouTube Channel को Monetize करने के लिए सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स चाहिए। साथ ही 3000 घंटे के वॉच टाइम को कंप्लीट करने होगा। यदि आपके चैनल पर वॉच टाइम पूरा नहीं होता है पर आपके शॉर्ट विडियोज पर 3 मिलियन व्यूज चाहिए। तो भी आप आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज के लिए भेज सकते है।
कमाई का जरिया है वीडियो
यूट्यूब हो या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो। सभी पर पैसों की बारिश हो रही है। लोग विज्ञापन में करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से ज्यादा कमाई करने वालों में विराट कोहली इंडिया में नंबर एक पर है। दुनिया भर में रोनाल्डो भी कमाई में टॉप पर है। विराट कोहली इंस्टाग्राम पोस्ट का करोड़ों रूपए चार्ज करते हैं।