नई दिल्ली : नोकिया कपंनी के द्वारा फोन बाजार में एक से बढ़कर एक फीचर्स के पेश किए जा रहे है। ऐसे में नोकिया का एक और शानदार फोन बाजार में तहलका मचा रहा है। जिसे कपंनी ने Nokia 2760 Flipके नाम से लॉच किया है। नोकिया 2760 को कंपनी ने दो स्क्रीन के साथ उतारा है। जिसमें अंदर एक स्क्रीन है और बाहर की ओर इसकी दूसरी स्क्रीन देखने को मिलती है। आईए जानते हैं Nokia 2760 Flip के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Nokia 2760 Flip Phone Features
Nokia 2760 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में अंदर की ओर 2.83-इंच की LCD स्क्रीन और बाहर की ओर 1.77-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा फोन में 4GB की इंटरनल मैमोरी और 512 MB की रैम दी गई है.
Nokia 2760 Flip Phone का कैमरा
Nokia 2760 Flip के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है यह फोन 4जी सपोर्टेड है।इस फोन में आपको कैलकुलेटर, अलार्म और वेब-ब्राउजिंग के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे ऐप देखने को मिलेगे।
Nokia 2760 Flip की कीमत
Nokia 2760 Flip की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन की अमेरिका बाजार में कीमत 89.99 यानी लगभग 7400 में आता है। आप इस फोन में रेड ब्लू दो कलर ऑप्शन देख सकते हैं।