Nokia 105 Phone: नोकिया ने भले ही स्मार्टफोन की दुनिया में एंट्री कर ली हो लेकिन इसने कीपैड फ़ोन बनाना बंद नहीं किया है. अभी हाल ही में नोकिया ने भारत में दो नए फीचर फोन लॉन्च किए है. जो फ़ोन लॉन्च किये गए हैं उसमें नोकिया 105 और नोकिया 105 प्लस शामिल है. आपको इस फ़ोन में कई सरे फीचर्स, MP3 प्लेयर और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Nokia 105, Nokia 105 Plus के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस Nokia 105 और Nokia 105 Plus फ़ोन में फीचर 1.77 इंच की स्क्रीन मिलती है. इस फोन में S30+OS पर चलता हैं. आप इस फोन में 2000 कॉन्टैक्ट और 500 मैसेज स्टोर कर सकते हैं. आप में से जो लोग क्लासिक स्नेक गेम खेलना पसंद करते हैं उन्हें इस फ़ोन में वो गेम भी मिल जाएगा. आपको इस फ़ोन में टॉप पैनल पर एक टॉर्च है.
Nokia 105, Nokia 105 Plus की बैटरी
बात अगर इस फ़ोन की करें तो आपको इस फ़ोन में मेमोरी को बढ़ाने के लिए माइक्रो-यूएसबी स्लॉट भी दिया गया है. यही नहीं इस फोन में हैंड्स-फ्री कॉलिंग और म्यूजिक सुनने के लिए 3.5 मिली माइक्रोफोन जैक भी मिलता है. हैरान करने वाली बात जो आपको इस फ़ोन में मिलती है वो है इस फ़ोन की बैटरी. इस फोन की बैटरी 12 घंटे के टॉकटाइम से लेकर 18 दिनों का स्टैंडबाय में मिलता है.
Nokia 105, Nokia 105 Plus की कीमत और कलर
बात अगर Nokia 105 और Nokia 105 Plus की कीमत की करें तो ये आपको 1,299 और 1,399 रुपए में मिल जाएगा. Nokia 105 फ़ोन आपको चारकोल और ब्लू कलर में मिल जाएगा. वहीं आपको Nokia 105 Plus चारकोल और रेड कलर में देखने को मिलेगा.आपको इस फ़ोन पर एक साल का रिप्लेसमेंट भी मिल रहा है