Nokia 2780 Flip:  नोकिया अपने आप में एक ब्रांड में है. असल में जो फ़ोन लॉन्च कर रहा है उसका नाम Nokia 2780 Flip फोन लॉन्च कर दिया है. इस नए फोन में FM रेडियो सपोर्ट, एक अच्छा क्लैमशेल डिजाइन और एक T9 कीबोर्ड मिलता है. यह फोन KaiOS 3.1 पर काम करता है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे एक रिपोर्ट के हिसाब से नोकिया 2780 फ्लिप फोन में क्वालकॉम 215 चिपसेट, 1.3 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला क्वाड-कोर सीपीयू और 150 एमबीपीएस की पीक डाउनलिंक स्पीड वाला एक्स5 एलटीई मॉडम दिया जाएगा. इस फोन में 1,450 एमएएच की बैटरी मिलती है. आप इसे चाहे तो रिमूव भी कर सकते हैं.

इंटरनल स्टोरेज

बात अगर इस नया फोन की करें तो यह VoLTE और RTT को भी सपोर्ट करता है. यह फ़ोन यूजर्स को कॉल के दौरान मैसेज भेजने की सुविधा भी देता है. इस नोकिया के फोन में 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम दी गयी है.

वेब ब्राउजर

बता दे इस Nokia 2780 Flip आउट ऑफ द बॉक्स KaiOS 3.1 पर काम करता है. इस फोन हियरिंग एंड कम्पैटिबिलिटी और रियल टाइम टेक्स्ट जैसे फीचर्स एक मौजूद है. दरअसल यूजर्स कॉलिंग के दौरान फोन से मैसेज भेज पाएंगे. इस फोन में गूगल मैप्स, यूट्यूब और वेब ब्राउजर भी दिए हैं. आपको इस फोन में वाईफाई, एमपी3 और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं. इस फ़ोन की कीमत 4,699 रुपये है. इस फ़ोन में आपको ब्लू और रेड कलर मिलता है.