नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल कपंनी नोकिया भारत के मार्केट में एक बड़े ब्रांड के रूप में जानी जाती है। इस कपंनी के फोन का उपयोग भारत  में आधे से ज्यादा लोग करते आ रहे है। क्योकि नोकिया कपंनी अपने यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए कम बजट के साथ शानदार फीचर्स के फोन पेश करती आई है। आज भी जो लोग नोकिया के कीपेड फोन का यूज कर रहे है उनके लिए खास खबर यह है कि नोकिया ने अभी हाल में ऐसा ही दमदार फीचर्स का नोकिया फोन Nokia 105 Classic भारत में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 999 रुपए के करीब की रखी गई है।

Nokia 105 Classic के कपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहले वेरिएंट में आपको सिंगल सिम स्लॉट की सुविधा देखने को मिलेगी, वहीं दूसरे वेरिएं में डुअल सिमकार्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Nokia 105 Classic के फीचर

Nokia 105 Classic के फीचर की बात करें तो इस फोन में सबसे खास बात यह है कि आप घर बैठे यूपीआई पेमेंट कर सकेगें। इसके अलावा फोन में वायरलेस एफएम की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को सुन सकते है।