नई दिल्लीः एक समय ऐसा था जब घर परिवार में बिटिया की किलकारियां गूजंते ही मांबाप के चेहरे में मायूसी सी छा जाती थी। लोग बेटी को बोझ की नजरों से देखते थे लेकिन अब मोदी सरकार के आने के बाद से बेटी की चिंता से लोग ऊबर चुके हैं। अब सरकार ने इसका हल निकाल लिया है। क्योकि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए सरकार की ओर से कई धाकड़ योजनाएं निकाली जा रही हैं, जिससे जुड़ने के बाद बेटियों के सपनो का साकार किया जा सकता है।
सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं में सबसे ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना है, जो लाखों को बड़ी सुविधा दे रही हैं। इस योजना से माता पिता बेटी की पढ़ी से लेकर शादी तक का लाभ उठा सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना बनी वरदान
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के उज्जवल बनाने के लिए वरदान की तरह साबित हो रही है। इसमें आपको कुछ शर्तो का पालन करना जरूरी होता है। जिसके तहत पहले लड़की की उम्र दस साल से कम की होना जरूरी है। इसमें आपको मिनिमम 250 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करना होता है, यह योजना आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी।
इस योजना के तहत आपको स्कीम में 15 साल तक का निवेश करना होगा, जिसमें 6 साल तक किसी भी तरह प्रीमियम नहीं भरना होगा। निवेश करने पर सरकार इस पर ब्याज की दर 8 फीसदी देती है, इससे पहले 7.60 प्रतिशत की ब्याद दर दी जाती थी।
जानें कैसे मिलेंगे 64 लाख
स्कीम में आपको प्रति महीना 12500 रुपये का निवेश करना होगा। इस हिसाब से हर साल 1.5 लाख रुयपे तक निवेश कर सकते हैं। 15 साल तक जमा करने वपर आपकी रकम साढ़े 22 लाख रुपये का प्रीमियम भरना होगा। 8 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से बेटी को 44,84,534 रुपये का ब्याज मिल जाएगा। इस तरह आपको मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपके अमाउंट में करीब 64 लाख रहेगें। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार कन्याओं के कल्याण को कई महत्वपूर्ण स्कीम चला रही है।