नई दिल्लीः मंहगाई के मार से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भड़ते हुए दामों को देखते हुए इसमें राहत देने की घोषणा की है। सरकार ने हाल ही में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की गिरावट की थी इसके तुरंत बाद सरकार की ओर से 100 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को करीब 300 रुपये की राहत मिल रही है।
सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी कू राहत केवल पीएम उज्जवला योजना से जुड़े लोगों के लिए की गई है। इस बड़ी गिरावट के बाद अब उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को गैस सिलेंडर मात्र 603 रुपए में मिलने लगा। लेकिन यह बात शायद ही आप जानते होगें कि अब आपको एलपीजी सिलेंडर कि मात्र 450 रुपये में मिलेगा। चलिए बताते है कैसे।
यहां मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेंडर
अब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसमें मध्य प्रदेश सरकार भी इस चुनाव केबाद फिर से सरकार बनाने के लिए काफी योजनाएं निकाल रही है। अभी हाल एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब तबके लोगों को राहत देने के लिए सिलेंडर रिफिलिंग योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से जुड़े सभी लोगों को 2 सितंबर से प्रति माह 450 रुपये में एक घरेलू LPG सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, जो महिलाएं लाडली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी है, उन्हें गैस कनेक्शन आईडी और सम्रग आईडी के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद आपको सब्सिडी पर गैस सिलेंडर का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
जानिए कैसे मिलेगा सिलेंडर का फायदा
जानकारी के लिए बता दें कि लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर लेते समय इसकी कीमत बाजार के मूल्य के आधार पर ही देनी होगी। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के खाते में डाल दी जाएगी। पीएम उज्ज्वला योजना के मामले में, सरकार सब्सिडी राशि तेल कंपनियों को ट्रांसफर करने जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों के अकाउंट में पैसा जारी कर दिया जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का प्राइस 903.00 है।