नई दिल्ली। One India-One Ticket Update: नमो भारत और दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए (NCRTC) और (DMRC) की ओर से इंटीग्रेटेड क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम लॉन्च हुआ है.। जिसके तहत अब यात्री एक ही जगह से नमो भारत और मेट्रो की टिकट बुक करा सकेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली लॉन्च की है।

मोबाइल ऐप पर टिकट

इस योजना के शुरू होने से अब दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करना आसान और अधिक सुविधाजनक हो सकेगा। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप के माध्यम से नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट बुक करके एकीकृत टिकट प्रणाली की आधिकारिक शुरुआत की है।

आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप और डीएमआरसी मोमेंटम 2.0′ ऐप

डिजिटल एकीकरण के होने से यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करना असान हो जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को भी प्रोत्साहित करेगा। यात्री अब दिल्ली मेट्रो के लिए ‘आरआरटीएस कनेक्ट ऐप’ के माध्यम से क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ ऐप के माध्यम से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो दोनों में बिना किसी परेशानी के टिकट बुक की जा सकेगी।

क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली

नई क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली आरआरटीएस और डीएमआरसी नेटवर्क के एकीकरण को मजबूती देगी, जिससे पूरे एनसीआर में यात्रियों की यात्रा काफी सुविधाजनक होगी। दोनों ट्रांसपोर्ट सिस्टम अब मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के तहत जुड़ेंगे। यह पहल सरकार के ‘वन इंडिया-वन टिकट’ कार्यक्रम का समर्थन करती है।

यात्रियों के लिए ऐप पर टिकटिंग

नमो भारत और मेट्रो टिकटों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर केंद्रित करने से लाखों यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिली है। अब लोग लंबे समय तक कतारों में खड़े नजर नही आएगें। समय की बचत होगी। और लोगों की यात्रा भी असान होगी।