Energy saving tips:  गर्मी के मौसम में लोग तो एक गर्मी के वजह से भी परेशान है और दूसरा बिजली के बिल को देख कर परेशान हो जाते है. बिजली का बिल ज्यादा आने का कारण एयर कंडीशनर है. ऐसे में AC चलाना बंद भी नहीं कर सकते और बिजली का बिल आने से परेशान हो जाते हैं. चलिए आपको बताते है कि आप क्या करें जिससे आपका बिजली का बिल कम आएगा.

Inverter AC

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपके घर में नॉर्मल एयर कंडीशनर अगर है तो आपको उसे इनवर्टर एसी के साथ बदलना होगा. यही नहीं इनवर्टर एयर कंडीशनर की सहायता से आपका बिजली बिल बहुत ही कम आएगा. ऐसे में आपको कूलिंग के मामले में चिंता करने की जरूरत नहीं है. इनवर्टर एसी यूज़ से आपके बिजली बिल में 15-25% तक की बचत होती है.

Electricity Saver

दूसरा ऑप्शन है इलेक्ट्रिसिटी सेवर. आपको मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिसिटी सेवर होंगे जिन्हें आप बिजली मीटर के साथ कम्बाइन्ड करेंगे. आपको बस इसे मीटर के साथ आसानी से कम्बाइन करना होगा.