Realme Narzo 60 Series: Realme के स्मार्टफोन ने लोगों के दिलों में एक ऐसी जगह बना ली है जिसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके स्मार्टफोन पूरी दुनिया में बवाल मचा रहे है. अभी हाल ही में भारत में Realme 11 Series लॉन्च किया गया है.चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.
Realme Narzo 60 Series Launch Date
ये सीरीज आज यानी की 6 जुलाई को भारत में आधिकारिक रूप से Realme Narzo 60 लॉन्च कर दी गयी है. इस लॉन्च इवेंट में दो फोन लॉन्च किए गए हैं जिनके नाम Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro होंगे.
Realme Narzo 60 Series के फीचर्स
आपको इस Realme Narzo 60 सीरीज में दो स्मार्टफोन मिलता है. सबसे पहला है Realme Narzo 60 फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा मिलता है. वही Realme Narzo 60 Pro में आपको डाइमेंशन 7050 SoC मिलता है. यही नहीं इन दोनों फोन में आपको Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 मिलेगा. यही नहीं इसमें आपको एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा.
Realme Narzo 60 Series का डिस्प्ले
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.43 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलता है.
Realme Narzo 60 Series का कैमरा
बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा की करें तो आपको इसमें वैनिला मॉडल में 64MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. यही नहीं आपको इसके प्रो वेरिएंट में 100MP का मुख्य कैमरा और 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा. यही नहीं आपको इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया जाएगा. हालांकि यह पेयर एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देगी. ठीक इसी तरह, वेनिला पर 33W की तुलना में प्रो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.
Realme Narzo 60 Series की कीमत
बात अगर Realme Narzo 60 के कीमत की करें तो यह कम से कम 20,000 रुपये हो सकती है. वही Realme Narzo 60 Pro की कीमत 25,000 रुपये से हो सकती है.