Railway Rule: आज कल है जगह कई सारे बदलाव हो रहे है. एक तरह से ये सही भी है. अभी हाल ही में रेलवे में फिर से बदलाव किया गया है. ये बदलाव आपके बहुत काम आ सकता है. पहले अगर आप एक ट्रेन की टिकट लेते हैं तो आप एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक की ही यात्रा कर सकते हैं, यही बात ज्यादातर यात्रियों को मालुम है. लेकिन, अगर हम आप से यह कहें कि आप एक टिकट पर आप 8 अलग-अलग स्‍टेशनों पर रेलगाड़ियों में चढ़ सकते हैं तो? रह गए न हैरान पर ये बात सौ आने सच है.

आपको शायद बिलकुल भी यकीन ना हो लेकिन ये बात सौ आने सच है.दरअसल रेलवे सर्कुलर जर्नी टिकट नाम से एक स्‍पेशल टिकट जारी किया है. इस टिकट से आप कई स्‍टेशनों की यात्रा कर सकते है.इसके लिए आपको अलग अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती है

मान लीजिए अगर आप तीर्थ-यात्रा या दर्शनीय-स्थलों की सैर करने वाले यात्री में से एक है तो आप रेलवे की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. यही नहीं सर्कुलर टिकट किसी भी श्रेणी में यात्रा करने के लिए खरीदा जा सकता हैं. आप सर्कुलर जर्नी टिकट नार्मल टिकट काउंटर से नहीं खरीद सकते. आपको इसके लिए पहले आवदेन करना होता है. आपको अपने ट्रेवल रूट की जानकारी रेलवे अधिकारियों को देनी पड़ती है. अगर आप इस टिकट को बुक कराने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप की जहाँ से यात्रा शुरू हो वही खत्म होनी चाहिए.

सर्कुलर टिकट का फायदा

मान लीजिए अगर आप आप लंबे टूर पर निकल रहे हैं तो आपको अलग-अलग स्टेशन से टिकट करवाने की जरूरत बिलकुल नहीं है. आप अपने कार्यक्रम के हिसाब से सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदकर बार-बार टिकट लेने के झंझट से बच सकते हैं.साथ ही आपके वक़्त भी बर्बाद नहीं होता है. अगर आपको लग रहा है की इस टिकट की कीमत ज्यादा होगी तो ऐसा नहीं है. दरअसल सर्कुलर यात्रा टिकट पर टेलिस्कोपिक दरें ही लागू होती हैं. एकदम प्वाइंट-टू-प्वाइंट.

कैसे कराएं बुकिंग

बता दे सफर की प्‍लानिंग करने के बाद आपको मंडल के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक या कुछ प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों से संपर्क करें. जहां से आप यात्रा शुरू करने वाले है और कहाँ कहाँ जाएंगे इसके बारे में स्टेशन अधिकारी को बताएं जो टिकटों की लागत की गणना करेगा.इसके बाद आपको वो एक फॉर्म दिया जाएगा.