नई दिल्ली: दुनिया में जहां-जहां भीषण भूकंप आए वहां की विभीषिका सभी ने देखी, और लोगों का दिल दहल गया। जानकार मानते हैं कि भूकंप की सटीक पूर्व सूचना देने का कोई मेकैनिज्म तैयार नहीं हुआ है। इसी लिए भूकम्प जैसी प्रकृतिक आपदा में भारी नुकसान होता है। लेकिन अब भारत के लोगों को उनके मोबाइल पर भूकम्प आने से पहले उन्हें पूर्व सूचना मिल सकेगी। ये कारनामा किया है दुनिया के टॉप कंपनी गूगल ने। इस बात का खुलासा किया है गूगल ने अपने एक ब्लॉग में। गूगल ने ब्लॉग में जानकारी दी है कि, जल्द ही आनेवाले समय में देश के एंड्रॉयड यूजर्स को भूकंप आने से पहले उन्हें भूकम्प का अलर्ट मिल जाएगा।
गूगल कब ला रहा है मोबाइल में ये फीचर
आपको बता दें दिग्गज टेक कंपनी गूगल भारत के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भूकंप अलर्ट सिस्टम लाने वाला है। इसके लिए गूगल ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर से लगातार सम्पर्क में है। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया है कि इस टेक्नोलॉजी में धरती के हिलने से पहले ही वार्निंग भेजी जा सकेगी। गूगल की माने तो, गूगल की यह सेवा जल्द ही एंड्रॉयड 5 और उससे एडवांस वर्जन के गैजेट्स में उपलब्ध होगी।
स्मार्टफोन कैसे करेगा वॉर्न?
गूगल की माने तो एडवांस फोन में भूकंप से अलर्ट के लिए गैजेट में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह उपयोग होगा। इसमें फोन यूजर यदि अपने फोन को बिना हिलाए डुलाये सेफ रखा है और ऐसे में बाइब्रेशन हो, तो समझना चाहिये कि वे भूकंप के शुरुआती संकेत हो सकता है।
स्मार्टफोन में कैसे किया जाएगा Earthquake Alerts ऑन
• पहले फोन की सेटिंग में जाएं
• इसके बाद Safety & emergency पर टैप करे
• फिर इसके बाद Earthquake alerts पर टैप करना है
•यदि आपको Safety & emergency का ऑप्शन ना मिलें तो Location पर टैप कर Advanced पर जाना है।
• इसके बाद Earthquake alerts पर on कर दें।