इन दिनों सोशल मिडिया पर 1 रूपये का नोट काफी वायरल हो रहा है। जिसमे बताया जा रहा है की 1 रूपये के इस पुराने नोट के लोग 7 लाख रूपये देने के लिए  तैयार है। आपमें से भी काफी लोगो ने कई बार पुराने नोट और सिक्को के बारे में सुना होगा जिसमे लाखों रूपये देने का दावा किया जाता है। लेकिन इन सभी बातों में कितनी सच्चाई है इस बारे में आपको बताने वाले है।

क्या सच में 1 रूपये का पुराना नोट 7 लाख में बिक रहा है

अगर देखा जाए तो आज के समय में पुराने नोट और सिक्को की मार्केट में काफी बड़ी डिमांड है। काफी लोग तो पुराने नोट और सिक्को को बेचने का बिजनेस करने लगे है। लोग ऑनलाइन माध्यम से पुराने नोट और सिक्के बेचते है और करोड़ो में कमाई करते है। इससे माना जा सकता है की पुराने नोट और सिक्के 200 रूपये से लेकर 7 लाख रूपये तक बेचे जाते है।

लेकिन इन पुराने सिक्के और नोट बेचने के पीछे कुछ शर्ते आदि लागू होती है। जितना पुराना और यूनिक नोट या सिक्का होता है उतने ही अधिक दाम मिलते है। अब आइये 1 रूपये के पुराने नोट के 7 लाख मिलने के पीछे की सच्चाई जान लेते है।

1 रूपये का कौनसा नोट 7 लाख में बिक रहा है

इन दिनों 1 रूपये का एक नोट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जो काफी यूनिक नोट है अगर नोट की बात की जाए तो 1 रूपये का यह नोट साल 1935 का है। यह नोट ब्रिटिश राज के समय का भारत का ही नोट है। जो काफी दुलर्भ नोट है। 1 रूपये का यही नोट इन दिनों ऑनलाइन मार्केट में 7 लाख रूपये तक बेचा जा सकता है।

लेकिन एक बात यह भी है की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ऐसे पुराने नोट और सिक्को को को बेचने और खरीदने की अनुमति नही दी जाती है। लेकिन शोर्ट में कहा जाए तो ऐसे दुलर्भ सिक्के और नोट ग्लोबल मार्केट में लाखों में बेचे और खरीदे जाते है।