Raja Bhaiya Divorce Case: सोशल मीडिया पर कई सारी चीज़े वायरल हो जाती है. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से विधायक की खबरें तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जी हाँ आपने बिलकुल सही समझा हम बात कर रहे है प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की. इनका और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला अब दिल्ली की साकेत कोर्ट में पहुंच गया है.
इसी मंगलवार को राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक के मामले में साकेत जिला अदालत ने सुनवाई की. असल में राजा भैया की तलाक की अर्जी पर भानवी कुमारी सिंह ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है. इसी वजह से अदालत ने उन्हें 3 अगस्त तक का वक़्त दिया है.
भानवी सिंह ने मांगा समय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साकेत कोर्ट ने 3 अगस्त तक इस मामले में दोनों पक्षों से लिखित जवाब देने को कहा है. जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह जिन्हें लोग राजा भैया के नाम से भी जानते है मानसिक उत्पीड़न और पारिवारिक माहौल और छवि खराब करने व उत्पीड़न के आरोप में पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए अर्जी दी है.
बता दें कि राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से साल 2022 में ही तलाक मांगा था. इन दोनों की शादी करीब 28 साल पहले हुई थी. दोनों के 4 बच्चे हैं.