Single Wheel Electric Scooter: स्कूटर किसे नहीं पसंद होते है. ये सबके काम को आसान करते है. तभी तो इसके एक के बाद एक वेरिएंट लॉन्च हो रहे है. अभी हाल ही में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर वायरल हो रहा है. ये वायरल इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि इसका लुक और डिज़ाइन काफी ज्यादा अलग है. सबसे ज्यादा अलग बात है इसका पहिया. जी हाँ पहिया. जो इलेक्ट्रिक स्कूटर वायरल हो रहा है वो है Single Wheel Electric स्कूटर. इसका लुक डिज़ाइन देख आप हैरान रह जाएंगे. यही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम इंसान ने बनाया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है.
Single Wheel Electric स्कूटर का वीडियो हुआ वायरल
जो स्कूटर वायरल हो रही है आपकी जानकारी के लिए बता दे इसे जिस यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है उस यूट्यूब चैनल का नाम Creative Science है. आप जब भी स्कूटर, मोटर साइकिल या कार के बारे में ख्याल आता है. ऐसे में इन सब का एक सबसे जरुरी चीज़ है पहिया. शायद ही कोई सोह सकता है की ये सब एक पहिया हो सकती है. क्योंकि हकीकत बात की जाए तो ऐसा मुमकिन है नहीं. लेकिन अब एक लड़के ने ऐसा मुमकिन कर दिखाया है. बता दे भारत में एक व्यक्ति ने एक पहियें के स्कूटर का निर्माण किया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.