OnePlus 12 Smartphone : OnePlus के स्मार्टफोन ने सबके होश उड़ा दिये है. आपको बता दे OnePlus 12 फोन का लोगों का बेसब्री से पसंद आता है. इसे चीन के साथ साथ ग्लोबल मार्केट सहित भारत में फोन लॉन्च किया जाने वाला है. पिछली रिपोर्ट्स के हिसाब से फोन जनवरी में लॉन्च हो सकता है. कंपनी 2 फोन एक साथ लॉन्च करने वाला है. दरअसल वनप्लस आने वाले लॉन्च इवेंट को “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” टैगलाइन के साथ टीज जारी किया गया है. इसमें आपको फीचर्स और कैमरा के बारे में बताते है. आइए जानते हैं OnePlus 12 और OnePlus 12R के बारे में डिटेल में.
OnePlus 12 और OnePlus 12R कि लॉन्च डेट
आपकी जानकारी के लिए वनप्लस इस महीने अपनी 10वीं सालगिरह मनाने वाला है. इसी मौके पर कंपनी अगले साल 23 जनवरी, 2024 को भारत और ग्लोबली वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर लॉन्च करने वाली है.
OnePlus 12R का डिज़ाइन
वनप्लस ने आर-सीरीज़ वनप्लस 12आर के साथ पहली बार भारत और चीन के साथ बाहर भी मिलने वाला है. इस बात का सीधा सा मतलब है कि वनप्लस 12आर पहली बार उन क्षेत्रों में मिलेगा जहां वनप्लस अभी तक आर-सीरीज़ स्मार्टफोन नहीं बेचा गया है. लोगों को उम्मीद है कि OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाना है. दरअसल वनप्लस 12 के चिपसेट से थोड़ा कम पावरफुल होना है. इस की बॉडी में शाइनी होगी और मेटल फ्रेम में होने वाला है.
फीचर्स
आपको इस वनप्लस 12 स्मार्टफोन में एक नया 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. आपको इस वनप्लस 12 स्मार्टफोन में आपको तीन रंग ऑप्शन्स मिलेंगे. आपको ये स्मार्टफने ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट. ब्लैक और ग्रीन कलर आपको ऑप्शन ग्लोबल मार्केट में मिल जाएगा. वहीं व्हाइट कलर ऑप्शन केवल चीन में मिलता है.