नई दिल्ली। भारत के स्मार्टफोन के बाजार में तेजी से आ रहे नए फीचर्स के बीच चीनी कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO A1 Pro 5G लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के 3 बेरियंट लांच किये हैं। जिसके फीचर्स शानदार होने के साथ इस फोन में 108 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है।
Oppo A1 Pro 5G Specifications
यदि आप ओप्पों के इस शानदार स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना ही रहे है तो जान ले इसके स्पेशिफिकेशन के बार में। कंपनी ने अपने इस नए फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का होने के साथ 1080×2412 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया है। यह फोन फुल HD+ है। फोन लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13 पर काम करता है।
OPPO A1 Pro 5G के फीचर्स
प्रोसेसर- इसके प्रोसेसर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस फोन को Qualcomm Snapdragon 695 के साथ लांच किया है।
रैम और मेमोरी- यह फोन 3 वेरियंट के साथ लांच हुआ है जिसमें पहला मॉडल 8 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला है तो दूसरा 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल है और तीसरा 12 GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल के नाम से पेश किया गया हैं।
कैमरा- इस फोन में दो कैमरा दिया जा रहा है। जिसका प्राइमरी कैमरा 108 MP का और दूसरा कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया है। तो वहीं इस फोन के फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया हुआ है।
बैटरी- कंपनी ने इस फोन में दमदार 4,800 mAh की बैटरी दी है। इस फोन में 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। यह 5G फोन है जो 4G नेटवर्क पर काम करेगा।
रंग- यह तीन रंग के साथ आया है जिसमें Dawn Gold, Moon Sea Black और Zhaoyu Blue जैसे कलर्स शामिल हैं।
OPPO A1 Pro 5G की कीमत
OPPO A1 Pro 5G स्मार्टफोन अभी फ़िलहाल चीन में लॉन्च हुआ है। लेकिन यह फोन ओप्पो की A सीरीज का फोन है और भारत में भी यह सीरीज मौजूद हैं. इसलिए भारत में भी लांच हो सकता है। भारतीय मुद्रा के अनुसार फोन के 8 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 20,600 रुपये है। तो वहीँ 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की की कीमत लगभग 22,900 रुपये और 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 26,300 रुपये है।