Upcoming Smatphone: ओपो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बहुत जल्दी अपनी फोन सीरीज में में एक शानदार फोन लांच करने जा रही है. ओप्पो के इस ए सीरीज के फोन के बारे में कुछ feature की जानकारी अभी पिछले हफ्ते ही लोगों के सामने आई है. बहुत जल्दी ही Oppo शानदार फीचर्स के साथ एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन के शानदार डिजाइन लोगों के सामने आ गए हैं.

इस फोन के डिजाइन को देखकर आप भी ओप्पो के इस फोन के दीवाने हो जाओगे. ओप्पो का यह smartphone OPPO A98 है. इस लेख में हम आपको ओप्पो के इस फोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

OPPO A98 Features And Details

ओप्पो का यह फोन बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लांच होने जा रहा है .अज्ञात सूत्रों के अनुसार, ओप्पो के इस अज्ञात स्मार्टफ़ोन का कोड नेम ‘हेपबर्न’ है. यही स्टेशन सीधे तौर पर इस फोन के बारे में कोई भी जानकारी देने से हिचकीचा रहे हैं. कहा जा रहा है कि संभवत यह डिवाइस ही ओप्पो A98 है क्योंकि उन्होंने जो पिक्चर शेयर किए गए हैं वह इस इस फोन के फीचर्स से मिलते हैं.

उनका कहना है कि इस फोन का डिस्प्ले 6.7 inch का Coverd Display होगा. जोकि 2412 *1080 Pixel Full HD Resolution और 120hz Refresh Rate के साथ इसको सपोर्ट करेगा. इस फोन के पंच Hole Screen मे चीन नेरो चिप होगी.ये चिप 2.33 mm कि होगी. यह चिप 2160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन की डिजाइन बहुत शानदार है. इस फोन का कैमरा भी बहुत जबरदस्त होगा. इस फोन में 108 मेगापिक्सल का शानदार मेन कैमरा होगा. इस फोन में इनबिल्ट fingerprint सेंसर होगा. इस फोन का प्रोसेसर Qualcoam Snap dragon 695 Soc द्वारा संचालित होगा, जोकि एक धीमी प्रक्रिया है.

इस फोन में 4800 एमएएच की बैटरी होगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके कारण आपका फोन कुछ ही समय में फुल चार्ज हो जाएगा. स्मार्टफोन में सभी जरूरी चीजें होगी. इस फोन में स्टीरियो स्पीकर और एनएफ़सी होगी. इस फोन के फीचर्स को देखते हुए यह फोन ओप्पो A98 हेपबर्न एक दिलचस्प फोन की तरह दिखता है. इस फोन की डिजाइन और फीचर्स कुछ हद तक Honor X40 के जेसे है. तो जल्दी एक शानदार खूबियों और डिजाइन के साथ यह फोन लांच होने जा रहा है.