OYO के होटल्स आजकल काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। काफी संख्या में कपल्स यहां पर आ रहें हैं। यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ OYO में आने की प्लानिंग कर रहें हैं तो आपको OYO के कुछ नियमों के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आपको बता दें की OYO ने अपने कुछ नियमों में काफी बदलाव किया है।

जिन्हें जान लेना बेहद आवश्यक है। आपको बता दें की जब कोई भी कपल OYO में जाने की प्लानिंग करता है तो सबसे पहले उसको सेफ्टी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। असल में कई बार कम पैसे के चक्कर में कपल्स सस्ते होटल का रुख कर लेते हैं, जहां आपको सेफ्टी से लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ऐसे बुक करें OYO होटल

आपको बता दें की यदि आप इंटनेट पर किसी ऐसे OYO होटल का चुनाव कर रहें हैं। जो अविवाहित जोड़ो को अनुमति देता है तो आप फ़िल्टर में “ओयो वेलकम कपल्स” का चुनाव करें। आप OYO ऐप में रिलेशनशिप मोड़ को भी ऑन कर सकते हैं। इससे आपको क़ानूनी समस्या का सामना नहीं करना होता है। यदि आपका विवाह नहीं हुआ है तो आपको इसी विकल्प का चुनाव करना होगा। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या है तो आप हेल्पलाइन 9313931393 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप help.oyorooms.com पर भी ईमेल कर सकते हैं।

क्या गर्लफ्रेंड को ले जाना है सेफ

आपको बता दें की अनुच्छेद 21 दो अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देता है। (A) जीवन का अधिकार और (B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार। अतः इस फीचर को डेवलप करने का मकसद काफी आसान तरीके से रूम बुक करना है। अतः आप यदि अपने पार्टनर को OYO होटल में ले जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सेफ रहता है।

क्या अविवाहित जोड़ो के लिए सेफ है OYO

आपको बता दें की ओयो अविवाहित जोड़ो के लिए सेफ है लेकिन नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत, OYO होटल में अवैध दवाओं और पदार्थों की अनुमति नहीं है। यह चीजें गैर क़ानूनी हैं। अतः प्रयोग करना वर्जित है।