Monalisa And Pawan Singh: मोनालिसा एक ऐसा नाम है जो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी कम नज़र आती है. लोग इनके दीवाने है. देखा जाए तो ये आयी भोजपुरी वर्ल्ड से ही है लेकिन अब बॉलीवुड में भी अपना अच्छा खासा नाम बना चुकी है. वही बात पवन सिंह की करें तो उन्होंने कभी भोजपुरी वर्ल्ड छोड़ा ही नहीं लेकिन दूर दूर तक छाए हुए है. ऐसे में अभी दोनों का एक गाना वायरल हो रहा है.

इस गाने में दोनों का रोमांस देखने लायक है वैसे देखा जाए तो ये कभी साथ नज़र नहीं आते है लेकिन जब भी साथ नज़र आए है धमाल मचाये है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखते है

वीडियो वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे पवन सिंह और मोनालिसा ने एक साथ कई फिल्में की है. कुछ फिल्में वायरल हो गयी है तो कुछ सुपर हिट हुई है. उन्ही में से एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है. उस वीडियो में आपको पवन सिंह और मोनालिसा का खतरनाक रोमांस देखने को मिलेगा. इस गाने को आज से करीब 11 महीने पहले अपलोड किया गया है. इस वीडियो कोWave Music – Filmi Gaane पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक मिलियन में व्यूज आ चुके है. अहगर आपको लग रहा है की ये गाना नया है तो नहीं ये गाना काफी ज्यादा पुराना है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में डिटेल में बताते है.

Pala Satake (Full Song) - Pawan Singh - Monalisa - SARKAR RAJ - Superhit Bhojpuri Hit Song 2023