Monalisa And Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और मोनालिसा एक ऐसा नाम है जिसे लगभग भी लोग जानते है. इनके काफी मशहूर मूवी और गाने है जो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. अभी हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जहाँ पर दोनों की काफी पुरानी वीडियो वायरल हो रही है. ये दोनों जब भी साथ आए है काफी धमाल मचाया है ठीक अभी के वीडियो जैसे. आप उनकी इस वीडियो को देखने क बाद इनके सबसे बड़े फैन बन जाएंगे. इसमें मोनालिसा एक दम देशी अवतार में नज़र आ रही है. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में डिटेल में बताते है.
वीडियो हुआ वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में आपको अपवान और मोनालिसा एक साथ रोमांस करते नज़र आएँगे. इस वीडियो को Wave Music – Filmi Gaane नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जा रहा है. ये गाना जो वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है पाला सटाके. इस वीडियो को कई सारे व्यूज मिले है. इस वीडियो में आपको मोनालिसा लाल कलर के साड़ी में नज़र आने वाली है. इस वीडियो में आपको दोनों का जोरदार रोमांस कमरे के अंदर नज़र आएगा. चलिए आपको वायरल वीडियो दिखाते है.