वर्तमान समय में देश में पशु पालन का कार्य काफी तेजी से आगे बढ़। लोग तरह तरह के पशुओ का पालन कर अच्छा मुनाफ़ा कमा रहें हैं। आज के समय में पशु पालन बेरोजगार लोगों की आय का एक अच्छा जरिया बना हुआ है। यदि आप भी पशु पालन कर अच्छा पैसा तथा लाभ कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको बकरी की बीटल नस्ल के बारे में बताते हैं। इसका पालन कर आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बीटल नस्ल की बकरी के लाभ

बीटल नस्ल की बकरी के कई लाभ है। यदि आप इसको पालते हैं तो बता दें कि इसको आप अपने घर में काफी आसानी से पाल सकते हैं। इसको पालना काफी सरल है। बीटल नस्ल की बकरी का आकार सामान्य बकरी से कुछ बड़ा होता है और इसी कारण इससे ज्यादा मीट प्राप्त होता है। यदि कारण है कि इसे बेचने पर आपको अच्छा लाभ मिलता है।

बीटल नस्ल की बकरियां दूध भी काफी मात्रा में देती हैं। बकरी का दूध गाय अथवा भैंस के दूध से अधिक महंगा होता है अतः आप इसके दूध को बेचकर भी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। इस प्रकार से आप इस बकरी से दो प्रकार से अच्छी कमाई कर सकते हैं।