नई दिल्लीः हमारे आसपास ऐसे कई छोटे मोटे काम है जिसे करने से आप अच्छा खासी आमदनी पा सकते है। आपको इन छोटे कामों को करने नौकरी से भी ज्यादा कि कमाई हो सकती हैं। आज हम आपको ऐसे शानदार बिजनेस (business) के बारे में बता रहे है। जिसकी जरूरत लोगों को ज्यादा होती है। जिसके चलते  मार्केट में इसकी डिमांड भी ज्यादा है। और इसी बढ़ती डिमांड के चलते यह बिजनिस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कॉटन बड्स (cotton buds) के इस शानदार बिजनेस के बारे में..

कॉटन बड्स (cotton buds) की डिमांड मार्केट (demand market) में हमेशा बनी रहती है। इस बिजनिस को आप असानी से कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए आपको पहले छोटी मशीन की जरूरत पड़ेगी। कॉटन बड्स (cotton buds) का उपयोग लोग कान की गंदगी को साफ करन के लिए करते हैं।

कॉटन बड्स कैसे बनाएं?

कॉटन बड्स (cotton buds) बनाने के लिए आपको लकड़ी या प्लास्टिक की छोटी सी स्टिक की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको  5 सेमी से 7 सेमी लंबाई की स्टिक तैयार करनी होगी। जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

इसके बाद आपको कपास यानी रूई की आवश्यकता पड़ेगी। इसे आप स्पिंडल के दोनों ओर लगाकर तैयार कर सकते है। आपको रूई भी काफी कम कीमत में मिलेगी। बड्स पर दोनों ओर रूई सही तरह से चिपकी रहे इसके लिए चिपकाने वाला पदार्थ भी खरीदना होगा। ताकि रूझ मजबूती से चिपक सके।

कॉटन बड्स के लिए इन लोगों से करें संपर्क

कॉटन बड्स (cotton buds) बनाने के लिए आप मेडिकल स्टोर, अस्पताल, टेस्टिंग, लैब्स कॉस्मेटकि प्रोडक्ट्स की दुकानें ब्यूटी पॉर्लर सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग , पेंटिंग मार्केट से बिक्री करने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा छोटी बड़े जनरल स्टोर पर जाकर आप इसे बेच सकते है।