नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही चटपटा खाना किसे पसंद नही है। फिर बात भजिए से लेकर आलू बड़े की हो तो क्या कहने। लेकिन जब मौसम का असर काफी तेजी से डगमगाने लगे और आने वाले तूफान को पहले से अलर्ट कर दिया है इसके बीच खाने वालों के तदाद सी बढ़ जाए कि दो दिन में एक या 2 लाख नही बल्कि पूरे 60 लाख की कमाई हो जाए तो यह बात हैरान करने वाली लगती है।
लेकिन यह सच है जहां चक्रवाती तूफान के असर से बदले मौसम में भी मिर्चीबड़ों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ने लगी है। आंकड़े के मुताबिक बीते दो दिनों (शुक्रवार-शनिवार) को यहा के दुरानदारों मे 3 लाख से ज्यादा के मिर्चीबड़ा बेचे हैं।
बीस रुपए में एक मिलने वाले मिर्चीबड़े के हिसाब से अब तक दो दिनों में 60 लाख रुपए के मिर्चीबड़े यहां पर बिक चुके है। जबकि आम दिनों में इन मिर्चीबड़ों वाले दुकानदारों की बिक्री का आंकड़ा 60-70 हजार तक ही पंहुच पाता है।
शहर में तेजी से बिक रहे मिर्चीबड़े के दुकानदारों का मानना है कि भले ही तूफान की लहर यहां ना पहुंची हो लेकिन अचानक हुई इस बिक्री के बाद से इनका मौसम सुहाना जरूर हो गया है। दुकानदारों ने कहा कि लगातार दो दिन से आलू, प्याज और हरी मिर्ची रोजाना से अधिक मंगवाई, जा रही है जो एक बार में आते ही खत्म हो जा रही है।
बिके गए आकंड़ें
2 दिन में 60 लाख रुपए के ३ लाख मिर्चीबड़े बिके
5 टन आलू, 300 किलो मिर्ची
175 किलो प्याज
60-70 हजार मिर्चीबड़ों की बिक्री सामान्य दिनों में
आपको बता दें कि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जिसकी गति अब धीमी हो चुकी है। जिसे रविवार की सुबह जोधपुर जिले के पास से गुजरने की संभावना है। इसकी दिशा पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी होने से इसका किनारा जोधपुर जिले को छूएगा। बिपरजॉय के असर से किसी किसी शहर में मानसूनी मौसम बना रहा है। कही रुक-रुक कर कभी तेज बौछारें तो कभी फुहारें गिरती नजर आ रही हैं। रात 11.30 बजे तक मौसम विभाग ने 20.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। बारिश के होने से शहर के तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है।