नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने नोट और सिक्के की डिमांड वाले वीडियो काफी देखने व सुनने को मिल रहे है। क्योकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन पुराने दुर्लभ नोट मनमाफिक कीमत में खरीदे व बेचे जा रहे है। लेकिन इस खबर को जानने के बाद जो लोग अपने पास रखे सिक्कों को बेचने की कोशिश में लगे हुए है वे लोग ठगी का शिकार भी हो रहे है। अगर आप भी ऐसे एड कर पास रखे नोटों व सिक्कों को बेचने चाह रहे है तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।
यदि आप पुराने सिक्कों या नोटों को लाखों रूपए में बेच रहे है तो उसको लेकर आप काफी सोच समझकर कदम उठाएं। क्योंकि समय लोगों के साथ ठगी के मामले ज्यादा सुनने को मिल रहे है। ऐसे में आप भी इसके शिकार हो सकते है। इसी को देखते हुए अब आइबीआई ने भी एक अलर्ट जारी किया है।
क्या है आरबीआई का अलर्ट
बता दें इंटरनेट पर हो रही लगातार ठगी के मामलों को देखते हुए आरबीआई ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जो पुराने नोटों सिक्कों की खरीद फरोख्त का काम कर रही है। ऐसे में आरबीआई ने लोगों को सतर्क करते हुए साफ़ कहा है की बाजार मे हो रही इस लेन देन से आरबीआई का कोई संबंध नहीं है. ऐसे में आरबीआई ने लोगों से बचने की सलाह देता है।
कारण है यूपीआई
दरअसल आज के समय यूपीआई एप की मदद से डिजिटल पेमेंट करना कापी आसान हो चुका है। इसी के वजह से लोंगो को ठगी का शिकार बनाना बहुत ही आसान हो गया है. लोग मैसेज, ईमेल या फिर व्हाट्सएप्प से दुर्लभ सिक्का सेल करने पर आपको लाखों रुपये कमा सकेंगेइन मेसेज से आप फ्रॉड का शिकार बना सकते हैं।