lemon plant at home: नींबू हमारे खाने में वो स्वाद लाता है जिसकी कमी शायद कोई पूरी नहीं कर सकता है. चाहे सलाद हो या फिर किसी चटनी के स्वाद को बढ़ाना हो नींबू की जरूरत तो पड़ती ही पड़ती है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है की आप इसे आपने घर पर भी लगा सकते है. जी हाँ आपने घर पर. भले ही काम आपको थोड़ा मुश्किल लग रहा हो अपर ये इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आपको लग रहा है.

बहुत कम लोग इस बात को जानते है की नींबू में विटामिन सी, पोटैशियम और फाइबर मिलता है. ये नींबू हमारे स्वास्थ के लिए एक ऐसा सामान है जिसकी कमी कोई और फल या सब्जी नहीं कर सकते है. आपको जानकार बड़ी हैरानी होगी की आप इसे आपने घर में भी लगा सकते है. चलिए आपको बताते है की आप इसे आपने घर में कैसे ऊगा सकते है.

कैसे उगाएं घर में नींबू का पेड़

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप भी आपने घर में नींबू का पेड़ लगाते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. चलिए आपको उस बारे में बताते है.

सबसे पहले तो आपको अपने आस पास मौजूद किसी भी नर्सरी में जाना है. नर्सरी में जाने के बाद आपको नींबू का बीज खरीदना है. आप चाहे तो किसी अच्छी प्रजाति का पौधा भी खरीद सकते है.अगर आप बीज लेते है तो रात भर उसे पानी में डाल कर छोड़ दें.इसके बाद आप एक गमला लें. उस गमले में बहुत साड़ी मिटटी डाल दें. इसके बाद मिटटी में उर्वरक को मिलाएं.इसके बाद आप अपने गमले में मौजूद मिटटी के निचे थोड़ा सा गढ्डा खोने और उसमें बीज को लगा दें. आप इसे धुप और धूल से बचाकर साइड में रख दें.