नई दिल्ली। बरसात का मौसम आते ही घर के बाहर अंदर कीड़े मकोड़ों की भरमार हो जाती है। जिसमें मच्छर से लेकर तरह तरह की छोटे छोटे कीड़ों का आगमन घर के अंदर तेजी से होने लगता है। पानी का ठहराव होने से मच्छर भी तेजी से पनपने लगते है। यदि आपके घर में भी काफी मच्छर हैं और इससे होने वाली बीमारी से परेशान हैं। तो आज हम आपको बता रहे है ऐसा उपाय जिसका उपयोग करते ही आपके घर से ही मच्छर हमेशा के लिए भाग जाएंगे।
एक गार्डन एक्सपर्ट ने इस बात का दावा किया है कि अगर यह पौधा आप अपने घर के गार्डन में लगा देते है तो मच्छर का घर पर आना बंद हो जाएगा। इसकी खुश्बू से वो आपके आसपास भी नहीं फटकेंगे..
मेलिसा नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे प्लांट की खासियतों के बारे में बताया है कि इसका उपयोग आप मच्छर से छुटकारा पाने के लिए कर सकते है। यह प्लांट हर मौसम में लग जाता है। इसके लगाने से खतरनाक कीटों से आपको छुटकारा मिल सकता है। इस छोटे से प्लांट का नाम लेमन बाम (Lemon balm) है।
लेमन बाम (Lemon balm) नाम का यह पौधा सुपर इफेक्टिव मच्छर प्रतिरोधी है. इसकी पत्तियों को अपने शरीर पर रगड़ने से एक भी कीटों का असर आपको नही होगा। उन्होंने इस पौधे की खासियतो के बारे में बताते हुए कहा, जब भी मच्छर आपको आसपास नजर आएं हैं, इस पौधे की पत्तियों को तोड़कर शरीर में लगा लें। इसकी सुगंध पाकर मच्छर दूर भाग जाते है।
कई बीमारियों में कारगर
लेमन बाम, जिसे नींबू बाम के नाम से भी जाना जाता है, पुदीना परिवार का एक सदस्य है. यह एक औषधिय जड़ी बूटी है. इसका उपयोग मध्य युग में तनाव और चिंता को कम करने, नींद को बढ़ाने , भूख ना लगने की समस्या को दूर करने ,अपच गैस और सूजन, के साथ ही पेट दर्द जैसी समस्या के निवारण के ले इसका उपयोग किया जाता रहा है। गर्मियों में इस पौधे पर सफेद या पीले रंग के फूल खिलते हैं। यग पौधा ज्यादातर अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में पाया जाता है। भारत में लोग इसे लेमन बाम के नाम से ही इसे जानते हैं।