आपको बता दें की आसुस ने अपने एक धांसू लैपटॉप को लांच कर डाला है। इसका नाम Zenbook S 14 है। आपको बता दें की 25 सितंबर से इस लैपटॉप की सेल शुरू हो चुकी है। बीते 24 सितंबर तक इस लैपटॉप को प्री ऑर्डर करने का समय था। जिन ग्राहकों ने इस समय तक इस लैपटॉप को प्री ऑर्डर किया है। उनको मात्र 1 रुपये में 17398 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इनमे 2 साल की एक्सीडेंटल वारंटी तथा 3 साल तक की एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी शामिल हैं। इस लैपटॉप में दमदार स्पीकर तथा प्रोसेसर दिए गए हैं। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 रुपये में मिलेंगे ये फायदे

बता दें की Zenbook S 14 की कीमत 149990 रुपये है। यदि आप इसको प्री ऑर्डर करते हैं तो आपको कई बेनिफिट्स दिए जा रहें हैं। जिनके अंतर्गत आपको 2 साल की एक्सीडेंटल वारंटी तथा 3 साल तक की एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी दी जा रही है। इसमें ईयर बड्स भी शामिल हैं। आप इस लैपटॉप को मात्र 1 रुपये में प्री बुक कर सकते हैं। 25 सितंबर से इस लैपटॉप की सेल शुरू हो चुकी है।

आपको बता दें की हालही में चीन में इस लैपटॉप को लांच किया गया था। इसमें स्नो व्हाइट तथा माउंटेन ग्रे कलर में सीएनसी मिल्ड मेटल बॉडी है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दी हुई है। इसके अलावा इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7-258v प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इसमें 72Wh की बैटरी को दिया गया है।

Zenbook S 14 के फीचर्स

आपको सबसे पहले बता दें की इसमें Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर दिया गया है। AI कार्यों के लिए इसमें 47 TOPS तक का NPU दिया गया है। इसके प्रोसेसर को Intel Arc ग्राफ़िक्स से जोड़ा गया है। इसमें कूलिंग के लिए 3D वेपर चैंबर को दिया गया है। इसमें आपको 14-इंच 3K OLED टच डिस्प्ले दिया जाता है।

जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह 500 निट्स HDR की पीक ब्राइटनेस के साथ में आती है। इसमें 4 स्पीकर ऑडियो सेटअप लगाया गया है। 1.1 सेमी की पतली बॉडी के साथ में इस लैपटॉप को डिजाइन किया गया है। इसमें आपको थंडरबोल्ट 4, HDMI 2.1, USB 3.2 और WiFi 7 सहित कई अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स को दिया गया है।