Big Breaking: कभी कोई परेशानी बताकर नही आती है, किसी भी समय किसी को भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। घर में किसी की तबियत बिगड़ जाए, बच्चों के एडमिशन के लिए या किसी की नौकरी चली गई हो तो ऐसे में लोग पैसों के लिए परेशान हो जाते हैं। हालंकि इस परेशानी का सामना सैलरीड लोगों को नहीं होती है।
सैलरीड लोगों के लिए सुरक्षा
आपको पता ही होगा कि हर सैलरीड लोगों का उनकी सैलरी से पीएफ कटता है। इसे आप सैलरी स्लिप में देख सकते हैं। आपकी सैलरी में यह एक बहुत ही जरूरी कंपोनेंट है। इसके लिए हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफओ के पास जमा होता रहता है, जिसमें कंपनी और कर्मचारी दोनों का कंट्रीब्यूशन होता है। इस तरह लोगों की सेविंग हो जाती है, और इससे लोगों को भविष्य के लिए चिंता करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। सैलरी से कटने वाले पीएफ कर्मचारियों के लिए मुसीबत के समय मदद कर सकता है।
किन परिस्थितियों में मददगार होता है पीएफ का पैसा
ईपीएफओ कई परिस्थितियों में आपको पीएफ के पैसे को निकालने देता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से पीएफ के पैसों को थोड़ा या पूरा एक साथ निकाल सकते हैं। कोविड-19 महामारी के समय जब लोगों के सामने आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तब ईपीएफओ ने लोगों को कोविड एडवांस की सुविधा दी थी। इसके अलावा ईपीएफओ घर खरीदने, घर की मरम्मत करने, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी आदि जरूरतों के लिए भी पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा देता है।
नौकरी जाने पर विड्रॉल कर सकते हैं पीएफ
आपको बता दें कि यदि किसी की नौकरी चली जाती है तो ईपीएफओ पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा मुहैया कराता है। यदि आपको नौकरी नहीं मिल रही है और पीएफ का पूरा पैसा एक साथ नहीं निकलना चाहते हैं तो आप एक इस पैसे का एक हिस्सा निकाल सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप कुल रकम का 75 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं। और यदि आप पूरा पैसा निकालना चाहते है तो वो भी कर सकते हैं।
पीएफ से पैसे निकालें
1. सबसे पहले आपको ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर विजिट करना होगा।
2. फिर आपको दिए गए मेन्यू में सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको दिख रहे फॉर एम्पलॉइज पर क्लिक करना होगा।
4. आपको इसमें Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को चुनना होगा।
5. इसके बाद यूएएन और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करिए।
6. बाद में ऑनलाइन सर्विसेज में CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) का चयन करें।
7. इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर को वेरिफाई करा लें।
8. बाद में Certificate of Undertaking को एक्सेप्ट कर लीजिए।
9. दिख रहे Proceed for Online Claim ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
10. एक नए फॉर्म में I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM – 31) सेलेक्ट लीजिए।
11. इसके बाद आप पैसे निकालने का कारण और जरूरत की रकम बताएं।
12. चेकबॉक्स मार्क करने के बाद ये प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
13. बाद में इस प्रोसेस की अपडेट जानने के लिए रेफरेंस नंबर को नोट करना बहुत जरूरी है।