Gold Rate Today: सोने की कीमतें, जो पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रही थीं, सोमवार 14 अप्रैल 2025 को थोड़ी ठंडी पड़ीं। रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने के भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ये गिरावट बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इसके पीछे की वजहें निवेशकों के लिए काफी मायने रखती हैं। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में थोड़ी नरमी और टैरिफ में छूट की खबरों ने दुनियाभर के बाजारों में सोने की चाल को थोड़ा धीमा किया है। इसके बावजूद, देश के बड़े और नामी ज्वैलरी स्टोर्स पर 22 कैरेट सोना अब भी ऊंचे दामों पर बिक रहा है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी हैरानी हो रही है।

तनिष्क में सबसे महंगा, बाकी ब्रांड्स में थोड़ा कम

टाटा ग्रुप का मशहूर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) में आज 22 कैरेट सोने का भाव सबसे ज्यादा है। यहां 1 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 8795 रुपये चल रहा है। ये कीमत दूसरे बड़े ब्रांड्स के मुकाबले 40 रुपये प्रति ग्राम ज्यादा है। अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं तो तनिष्क पर आपको 87,950 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

कल्याण, मालाबार और जोयअल्लुकास के रेट एक समान

वहीं दूसरी तरफ कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), मालाबार गोल्ड (Malabar Gold) और जोयअल्लुकास (Joyalukkas) में आज 22 कैरेट सोने की कीमत एक जैसी है। इन तीनों ब्रांड्स के शोरूम पर सोने का भाव 8755 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। इसका मतलब है कि अगर आप इन स्टोर्स से 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको 87,550 रुपये देने होंगे।

महंगाई के बावजूद डिमांड बरकरार

हालांकि सोने के दाम ऊंचे होने के बावजूद लोगों में इसे खरीदने का क्रेज कम नहीं हो रहा है। सोना आज भी निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इसके अलावा, शादियों का सीजन भी नजदीक है, जिसकी वजह से सोने की मांग और कीमत दोनों ही बढ़ी हुई हैं।