अगर आप एक पावरफुल कैमरे वाला शाओमी (Xiaomi) स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर शानदार मौका है। Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे ₹17,000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा सेटअप मिलेगा। इतना ही नहीं, कुछ खास बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Redmi Note 13 Pro 5G पर मिल रही है बड़ी छूट
शाओमी की रेडमी नोट सीरीज का ये पावरफुल कैमरा फोन अमेजन पर ₹17,499 की कीमत पर लिस्ट किया गया है, जो कि एक अच्छी छूट के बाद की कीमत है। लेकिन अगर आप कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक और मिल जाएगा। इस कैशबैक के बाद फोन की कीमत लगभग ₹16,600 के आसपास रह जाएगी। इसके अलावा, अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आपको ₹11,200 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी अलग से मिल सकता है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करेगी। आर्टिकल में ये भी बताया गया है कि ये फोन स्कारलेट रेड कलर में फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सबसे सस्ते में खरीदा जा सकता है, लेकिन यहां हम अमेजन पर मिल रहे ऑफर की बात कर रहे हैं।
Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस शाओमी फोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यानी आपको शानदार और स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा। ये फोन पावरफुल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ दिया गया है, जिससे आपकी तस्वीरें स्टेबल और क्लियर आएंगी। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मिलता है, जो अलग-अलग तरह की फोटोग्राफी में काम आएगा। इस डिवाइस में 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा।