Gold Silver Price: एक और जहां लोग त्यौहार में सोना चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो दूसरी ओर मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने और अमेरिकी चुनाव के चलते सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी, जबकि चांदी की कीमतें भी आसमान को छूते नजर आ रही है। एमसीएक्स पर चांदी ₹1,00,000 को छूते नजर आ रहा है, तो वहीं सोना 78220 पर ट्रेड कर रहा था।

सत्र में पहले 2,725.81 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 2,724.88 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जिसमें अमेरिकी सोना वायदा 0.4% बढ़कर 2,740.00 डॉलर के करीब पहुंचते नजर आ रहा है।

सोने चादी की कीमतों में अचानक आया ये उछाल मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव, चीन की कार्रवाइयों और अमेरिकी चुनावों के चलते आया है, जिससे कीमतें अब तक का सबसे ज्यादा रिकार्ड तोड़ते नजर आया है।  कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विश्लेषक विवेक धर ने कहा कि 2025 की चौथी तिमाही में सोने का वायदा बढ़कर औसतन 3,000 डॉलर प्रति औंस हो सकता है।