नई दिल्ली। लंबे समय से चली आ रही पंजाब के किसानों की मांग पूरी ना होने को लेकर आज ‘पंजाब बंद’ किया गया है। जिसके चलते इस रूट से चलने वाली सभी ट्रेंन, बसें, सवारी गाडि़यां और सड़कें बंद रहेंगी। यदि आप कही बाहर जाने की सोच रहे है या आपकी ट्रेन इसी मार्ग से गुजरने वाली है, तो एक बार चेक कर लें कि आपकी ट्रेन कहीं रद्द तो नहीं हो गई? किसानों ने आज पंजाब बंद करने के बाद यातायात समेत रेलवे ट्रैक जाम करने किए जाने की चेतावनी दी है। जिसके चलते आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का का काम ठप रहेगा। इसकी वजह से अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर चलने वाली करीब 18 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब जाने वाली 150 से ज्‍यादा ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। किसानों के पंजाब बंद करने की घोषणा से  उत्तर रेलवे की करीब 200 से अधिक ट्रेनों पर इसका असर देखने को मिलेगा।

किसान के रेलवे ट्रैकों पर जमघट लगाने से दिल्‍ली, हरियाणा, यूपी और आसपास के राज्‍यों से पंजाब आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

आज पंजाब की ओर जाने वालीं जो 18 एक्सप्रेस ट्रेंने रद्द है नीचे उनके नाम दिए गए है।

बठिंडा एक्सप्रेस (14508)आम्रपाली एक्सप्रेस (15707-15708)इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460)ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217)कालका शताब्दी (12011-12012)पश्चिम एक्सप्रेस (12925)जन शताब्दी एक्सप्रेस (12057-12058)मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919-12920)दादर एक्सप्रेस (11057-11058)शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-12498)पठानकोट एक्सप्रेस (22429-22430)सहारनपुर-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस (04501) रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12527-12528)हरिद्वार-जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द (12054) कालका-दिल्ली एक्सप्रेस (14332 )ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस (14815) हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस (14525)बीएसबी सीडीजी स्पेशल (04503,वाराणसी जंक्शन से चंडीगढ़) लुधियाना-च्चेहरता मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04591)सिरसा-लुधियाना, भिवानी-धुरी, लुधियाना-चूरू, हिसार-लुधियाना, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, अमृतसर-हिसार, रोहतक-हांसी जानें वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.

क्‍या है पंजाब के किसानों की मांगें

न्‍यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी: यह किसानों की सबसे बड़ी मांगों में से एक है जिसमें किसान अपनी फसलों के उचित दाम चाहते हैं। िसके अलावा किसान की माग है कृषि कानूनों का वापस लिया जाना, कर्ज माफी,बिजली दरों में कमी,फसल बीमा, बाजार में हस्तक्षेप जैसी मांग सरकार से की जा रही हैं।